महराजगंज। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर पैसे मांगने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब ताजा मामला डीएम के साथ हुआ है। व्हाट्सएप नंबर पर डीएम का फोटो लगाकर कई अधिकारियों को रुपये देने से संबंधित मैसेज भेजे गए हैं। प्रकरण की जानकारी होने पर डीएम ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को सूचित किया है। इसके अलावा तहरीर देकर पुलिस को भी जांच के लिए कहा है। शुक्रवार को मोबाइल नंबर 6206152386 पर संचालित व्हाट्सएप पर डीएम सतेन्द्र कुमार का फोटो लगा कर जिले में तैनात कई अधिकारियों को एक के बाद एक कई मैसेज भेजे गए। मैसेज भेजने वाले ने तमाम तरह के बहाने व चेतावनी के साथ एडीएम से रुपये देने के मांग की गई। अचानक इस तरह के मैसेज आने से एडीएम भी हैरान रह गए।
हालांकि एडीएम ने मैसेज को अधिक गंभीरता से नहीं किया और बाद में इसकी जानकारी डीएम को दी। प्रकरण की जानकारी होने पर डीएम ने अधिकारियों से बात की और सचेत रहने के लिए कहा। साथ ही पुलिस को भी नंबर की जांच करने और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है । डीएम ने बताया कि इस प्रकार अन्य किसी नंबर से यदि उनके नाम से संपर्क कर पैसे इत्यादि की मांग की जाती है तो तत्काल सूचित करें। आरोपित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के तहरीर पर एसपी ने कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देश दिया। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 419, 420 व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।