20241113_062049

सीबीआई के डिप्टी एसपी ने ट्रक दुर्घटना में हत्या कराने जाने की जताई आशंका

सौरभ पाण्डेय
श्यामदेउरवा:-
श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पिपरा लाला निवासी रूपेश कुमार श्रीवास्तव केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) नई दिल्ली की शाखा में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात हैं । गुरुवार को ही नई दिल्ली से 1 दिन की छुट्टी पर घर आए थे और शाम को महाराजगंज से गोरखपुर की जा रहे थे । डिप्टी एसपी ने गुलरिहां पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बरगदहीं में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में दो बार ठोकर मारने के बाद गिट्टी पर चढ़कर पलट गई । ट्रक की ठोकर से उनकी गाड़ी के पीछे के कुछ भाग क्षतिग्रस्त भी हो गए । उनके ड्राइवर की सूझबूझ से उन लोगों की जान बच सकी है । इसलिए ट्रक दुर्घटना में उनकी हत्या की साजिश हो सकती है । उन्होंने बताया है कि वर्तमान समय में वे कई अति संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे हैं । जिनमें पूर्ववर्ती केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के मंत्री भी शामिल हैं । ऐसे में जिस प्रकार ट्रक दो बार उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को ठोकर मारते हुए गिट्टी पर जाकर पलट गई उससे यह एक साजिश भी हो सकती है । इधर सीबीआई की दिल्ली शाखा ने भी गोरखपुर पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने को कहा है । दोपहर लगभग 12 बजे मामला हाईप्रोफाइल होने के बाद एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिए ।