20241113_062049

भिटौली निवासी निखिल रौनियार ने आईआईटी जेईई मेंस में परीक्षा की उत्तीर्ण

महराजगंज। विकास खण्ड परतावल के धर्मपुर में स्थित द होप क्लासेज के छात्र निखिल रौनियार अनुक्रमांक UP08003062 ने आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर इस संस्था के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का मान-सम्मान बढ़ाया ।
इन्होनें 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किया और अपने पहले प्रयास में ही अच्छे अंकों के साथ इस राष्ट्रीय परीक्षा को उत्तीर्ण किया और बताया कि इस संस्था के सभी अध्यापक हमें लगातार प्रेरित करते रहे और कोरोना महामारी के होते हुये भी हमारी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़े जिसका परिणाम यह रहा कि प्रथम प्रयास में ही हम आई०आई०टी० जैसे राष्ट्रीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने में सफल हो पाये। सबसे ज्यादा फायदा हमें इस संस्था द्वारा संचालित आई० आई० टी० फाउन्डेशन के क्लास से मिली जिसमें हमें प्रत्येक विषय के अनुभवी अध्यापकों द्वारा पढ़ने का मौका मिला।
बताते चले कि इसके पूर्व भी इस संस्था के छात्र संदीप कुमार आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण किये और ये वर्तमान में एनआईटी सिलचर (असम) में अध्ययनरत हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
इस वर्ष भी द होप क्लासेज के छात्र ने कठिन माने जाने वाले इस राष्ट्रीय परीक्षा को उत्तीर्ण कर सभी को यह बता दिया कि अगर इंसान मेहनत और लगन के साथ प्रयास करे तो कितने भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है ।
द होप क्लासेज इस ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ है जो विद्यार्थियों को हमेशा कुछ बड़ा करने के लिये प्रेरित करते रहते हैं, ऐसा सफल छात्र ने कहा।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर ई० सच्चिदानंद जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही है आवश्यकता है तो बस इसे निखारने की।
इस अवसर पर संस्था के अध्यापक शिवेंद्र सर , पंकज सर, अभिषेक सर, इश्तियाक सर, बलराम सर, अविनाश सर आदि ने सफल छात्र को बधाई और शुभकामनाएं दिए।