20241113_062049

हर घर तिरंगा अभियान के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

सौरभ पाण्डेय
भटहट:-
ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर गोरखपुर आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत हर घर तिरंगा अभियान के लिए विद्यालय के अध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा तिरंगा के साथ लोगो को जागरूक किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने लोगों से आव्हान किया की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पार हम सभी अपने अपने घरों पर तिरंगा लगा कर देश भक्ति की और राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने का संदेश देंगे। पूरे विश्व में राष्ट्रीय एकता का संदेश प्राप्त होगा। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने उन वीर शहीदों को याद कर नमन करने का दिन है ।इस अवसर पर अष्टभुजा प्रसाद मिश्र, प्रभात दुबे विनीत विश्वकर्मा , अजय कुमार यादव, पंकज कुमार गौतम, मनीष विश्वकर्मा , विनीत विश्वकर्मा सनउर अली, रमेश चंद्र पांडे, अवधेश कुमार वर्मा, लक्ष्मी यादव, भोला, राम सिंह, सुरेंद्र कुमार रश्मि सिंह, जय श्री चक्रवर्ती, प्रतिमा पाठक, पुनीता पांडे , किरण त्रिपाठी, सुषमा शर्मा, हुस्ना जहां, सोनी मौर्या ,काजल शर्मा, करुणा तिवारी , सरिता विश्वकर्मा, मनीता मौर्या गीतू कुमारी , अनामिका जायसवाल , कशिश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।