IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:दुकान बंद करने के समय में फिर हुआ परिवर्तन,पढ़े किस समय तक है दुकान खोलने का आदेश

अनीसुर्रहमान सिद्दीकी

पूरे देश और उत्तर प्रदेश समेत जिले में बढ़ रहे लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए महराजगंज के डीएम उज्जवल कुमार ने दुकान बंद करने के समय में दो घंटे की और कटौती की है,डीएम ने बताया कि मेडिकल सेवाएं छोड़ सभी दुकानें आप शाम पांच बजे तक ही खुल सकेंगी,अगर कोई दुकानदार नियम का उलंघन करते मिले उस पर कार्यवाई की जाएगी,इस से पहले दुकान बंद करने का समय शाम 7 बजे तक था