महराजगंज। खेलो इंडिया योजना (एक जनपद एक खेल) के तहत जिले में कुश्ती कोच के रूप में धर्मेंद्र यादव का चयन हुआ है और वह अब महराजगंज स्टेडियम में बतौर कुश्ती कोच के रूप में अपना योगदान देंगे। राष्ट्रीय पहलवान धर्मेंद्र यादव परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर तिवारी के रहने वाले हैं। धर्मेंद्र अपने गांव मे ही स्व. क्षत्रधारी अखाड़ा चलाते हैं और इनके अखाड़े के लड़के आज राज्य स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र यादव की पत्नी अंशु तोमर भी अंतराष्ट्रीय पहलवान हैं और वह 10 बार भारत केसरी, 2 बार उत्तर प्रदेश केसरी तथा एक बार हिन्द केसरी रहीं हैं। इस उपलब्धि के लिए अंशु तोमर को 2013 में यश भारती व 2016 में रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अंशु तोमर इस समय गोरखपुर रेलवे में तैनात हैं। धर्मेंद्र यादव को कुश्ती कोच नियुक्ति होने पर उनके भाई ग्राम प्रधान सुनील यादव, प्रधान श्याम पांडेय, सुग्रीव प्रसाद, ईश्वर यादव, प्रधान जयराम यादव, धीरेंद्र यादव, विजय शर्मा. संदीप वर्मा, रमेश यादव, सुभाष वर्मा, दिलीप चौधरी, असलम अली, राम चरन यादव तथा क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी।