परतावल। परतावल को नगर पंचायत बनने के बाद वहां की आबादी को अलग-अलग वार्डों में शामिल कर दिया गया, इन वार्डो को अलग-अलग नाम भी दिए गए। वार्ड स० 1 को अम्बेडकर नगर घोषित किया गया। उस वार्ड में रहने वाले लोगों ने बताया कि इस वार्ड का नाम बदलने की कवायद की जा रही है, इससे आक्रोशित लोगों ने मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर प्रमुख सचिव नगर विकास को जिलाधिकारी के माध्यम से वार्ड का नाम न बदलने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।
वार्ड स० 1 के निवासी धर्मेन्द्र, उमाकान्त राय, संजीव कुमार पटेल व रणजीत पटेल ने कहा कि उस वार्ड के रहने वाले लोगों की सहमति के बिना मनमानी तरीके से महापुरुष के नाम पर बने अम्बेडकर नगर के नाम को हटाना गलत है। इन लोगों ने मांग की है कि वार्ड नं 1 का नाम अम्बेडकर नगर ही रहने दिया जाए, अगर नाम बदला जाता है तो वार्ड वासी प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।