IMG-20250312-WA0001

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 2 लोगों पर केस, बाइक का 40 हजार का चालान

महराजगंज। श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के परतावल से एक ही बाइक पर 09 बकरे को लादकर ले जा रहे लोगो को पिपरपाती के पास से एडीएम डॉ० पंकज कुमार वर्मा ने छापेमारी कर पकड़ लिया। एडीएम के चालक ने देखा कि बकरे चिल्ला रहे हैं इसपर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरियों के साथ आरोपियों को थाने ले गई। एडीएम डा. पंकज कुमार थाने पहुंचे और थानेदार को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आरोपी शमसुद्दीन व जाहिद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1) (A) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।