महराजगंज। परतावल ब्लॉक के सिरसिया मलमलिया से पुरैना तक बनाई जा रही सड़क में मानकों की धंज्जिया उड़ाई जा रही हैं ग्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है घटिया निर्माण होने से ग्रामीण भड़क गए सड़क पर खडे होकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और मानक के अनुसार काम कराने की मांग की है आप को बता दें कि सिरसिया मलमलिया से तरकुलवा भटगांवा, बुधिरामपुर होते हुए पुरैना तक सड़क का ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभागीय कर्मचारियों व ठेकेदार की मनमानी के कारण गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।ग्रामीणों ने इसको लेकर शिकायत भी की थी। इसके बाद भी कार्रवाई न होने पर बुधवार को ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने सड़क पर ही नारेबाजी और प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि सही ढंग से काम नहीं हो रहा है इस दौरान फकरूद्दीन अली, सद्दीक, नदीम, शमीम, आफताब, अब्दुल्ला, पन्नालाल, हैदर, सेराजुल हक आदि मौजूद रहे। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी सदर मो. जासीम ने बताया कि शिकायत की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।