महराजगंज : लंबे समय बाद भिटौली थाने के लिए जमीन की खोज पूरी हो गई है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही भिटौली का नया थाना भवन तैयार हो जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुलिस महकमे के लिए धर्मपुर में 75 डिसमिल जमीन चिन्हित कर दी है। अब पुलिस महकमा भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर पीएचक्यू भेजने की तैयारी कर रहा है।
भिटौली थाना में घुघली व पनियरा थाना के 9-9 गांव, श्यामदेउरवा थाना के 10 गांव व कोतवाली के 34 गांव को शामिल करने का प्रस्ताव है।
इसमें शिकारपुर, भिसवा, सिसवा राजा, दरौली, ललकारपुर, बभनौली, मटिहिया चौधरी, कोदइला, अगया, सेमरा राजा, लक्ष्मीपुर शिवाला, करमही, धर्मपुर, जगदीशपुर, गोड़धोवा, विशुनपुर खुर्द, जड़ार, महदेइया, सोहरौना तिवारी, राजमंदिर, विशुनपुरा, बरियारपुर, मुड़िला तिवारी, रामपुर खुर्द, रूदलापुर, तरकुलवा, बलुआ, परसा खुर्द, पिपरा खादर, सिरसिया, पकड़ी दीक्षित, अहिरौली, छपिया, बांसपार सोहसा, पचरूखिया तिवारी, गनेशपुर, सोहरौना राजा, किशुनपुर, भिटौली बाजार, बांसपार नूतन, परसिया, अमवा भैंसी, बिन्दवलिया, पिपरिया, धर्मपुर बाजार, मुड़िला चौधरी, भैंसा, डेरवा, गंगराई, सिसवा मुंशी, लक्ष्मीपुर खास, बेलवा बुजुर्ग, कम्हरिया खुर्द, बरगदही, जद्दूपिपरा, मिर्जापुर पकड़ी, गोपाला, पिपरपाती तिवारी, लक्ष्मीपुर देउरवा, मिठौरा जंगल, कामता खुर्द व जमुनिया गांव को शामिल होंगे।
भिटौली में नए थाने के लिए जमीन मिल गई है। जिला प्रशासन ने 75 डिसमिल जमीन उपलब्ध करा दी है। प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इसके बाद पीएचक्यू भेजा जाएगा।
-डॉ. कौस्तुभ, एसपी, महराजगंज