IMG-20250312-WA0001

नहर में डूबने से युवक की मौत

महराजगंज। पुरन्दरपुर थानाक्षेत्र के कोट कम्हरिया निवासी महेन्द्र चौधरी पुत्र मंगरू (40) गांव भावड़ से घड़वाल के बीच से गुजर रही कोट कम्हरिया व पतरियहवा गांव के बीच से गुजरी सरजू नहर में गिर गया। महेंद्र पुल पर खड़े होकर नहर में झांक रहा था, नहर में ठोकर की वजह से पानी के तेज बहाव से डूब गया। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, परिजन युवक को लेकर लक्ष्मीपुर सीएचसी पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अंकित सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।