20241113_062049

गर्मी फुल, बिजली रहती गुल: बढ़ी परेशानी, बढ़ने लगा आक्रोश

महराजगंज। परतावाल विधुत उपकेन्द्र से इन दिनों बिजली आपूर्ति शेड्यूल के अनुसार नहीं मिल पा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों महज 14 से 15 घंटे तक ही बिजली आपूर्ति लोगों को मिल पा रही हैं। यहां पर 22 घंटे बिजली आपूर्ति का फरमान है। उसके बावजूद लगातार रोस्टिंग के कारण बिजली आपूर्ति पटरी से उतर गई है। गर्मी के साथ बिजली की समस्या भी और बढ़ती जा रही है। गर्मी से परेशान लोगों का सब्र भी टूटता जा रहा है।

दिन में नहीं रहती है बिजली
परतावल क्षेत्र में दिन में अक्सर बिजली गुल होने का मामला सामने आता है। उपभोक्ताओं को दिन में चार से पांच घंटे तक आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जिससे परतावल, परतावल बाजार, श्यामदेउरवा, हरपुर, अमवां चौराहे के दुकानदारों के धंधे प्रभावित हो रहे हैं। शाम के समय भी दो से तीन घंटे बिजली गुल रहती है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उपकेंद्र से अक्‍सर होती रहती है रोस्टिंग
परतावल विद्युत उपकेंद्र पर महराजगंज सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है। यहां से अक्सर रोस्टिंग होने के कारण विद्युत सब स्टेशन महराजगंज को 20 घंटे से कम बिजली मिल रही है। जिसमें लोकल फाल्ट आदि सही करने में भी दो से चार घंटे की बिजली आपूर्ति गुल होती है। उपभोक्ताओं का कहना है कि समय से बिजली का बिल जमा करने के बाद भी शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिलना काफी दुख दे रहा है।