महराजगंज। हिस्ट्रीशीटर से पत्रकार प्रमोद मौर्या के विवाद मामले में जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसपी डॉ कौस्तुभ से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने सीओ सदर अजय चौहान और सिंदुरिया थाना प्रभारी के कार्यप्रणाली लेकर सवाल उठाया, प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की बात कहीं। एसपी ने आश्वस्त किया कि मामला चाहे पुलिस से ही क्यों जुड़ा हो यदि मीडिया कर्मी के साथ गलत हुआ तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी। इस दौरान जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार प्रमोद मौर्या का एक हिस्ट्रीशीटर से विवाद के मामले में पुलिस कर्मियों ने जिस कार्यप्रणाली का परिचय दिया है उससे स्पष्ट होता है कि सरकार के मंशानुसार अभी भी कुछ पुलिस कर्मी कार्य और व्यवहार में सुधार नही ला रहे है जिससे सरकार की छवि जनता के बीच में खराब होती हैं।
यह है पूरा मामला
सिंदुरिया थाना क्षेत्र निवासी पत्रकार प्रमोद मौर्या को उसी ग्राम सभा का एक हिस्ट्रीशीटर अक्सर धमकाता है, जिसे लेकर पत्रकार और हिस्ट्रीशीटर के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है, इसी विवाद को लेकर पत्रकार ने पुलिस से शिकायत की, जिसमें कार्यवही होता ना देख पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिला था, जिसके बाद मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दी गई। जांच में सीओ सदर व थानाध्यक्ष की संदिग्ध भूमिका को देखते ही तत्काल पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच में पुलिस अधीक्षक से पुनः हस्तक्षेप करते हुए तत्काल अन्य अधिकारी से जांच कराने का अनुरोध किया। जिसके बाद एसपी डॉ कौस्तुभ ने इस मामले से सीओ सदर को हटाते हुए एएसपी को मामले की जाँच सौंपी। इसके बाद भी शुक्रवार की सुबह सीओ सदर अजय सिंह चौहान पत्रकारों द्वारा मामले को अखबार में प्रकाशित कर देने से खुन्नस खाकर जबरदस्ती मामले की जांच करने में पहुंच गए।