20241113_062049

गोरखपुर में पैर पसारने लगा संक्रमण, आज मिले अब तक की सबसे बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर : जिले में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। पहली बार जिले में एक साथ 87 मरीज मिले हैं। इनमें शहर के 62 और ग्रामीण क्षेत्र में 25 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। खास बात यह है कि इन मरीजों में 90 प्रतिशत युवा है। आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिक, कमिश्नर के पीए की पत्नी और बेटी भी संक्रमितों में शामिल है। शहर की बात करें तो तारामंडल, पुलिस लाइंस, बशारतपुर, हुंमायुपुर, रामजानकी नगर शाहपुर, रहमतनगर, हनुमान चौक, बसंतपुर, जटेपुर, मियां बाजार और ग्रामीण क्षेत्र की बात करें सहजनवां, पिपरौली, गोला में मरीज मिले हैं। इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या 636 हो गई है। इनमें 17 की मौत हो चुकी है।