20241113_062049

महराजगंज पहुंचे डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

महराजगंज के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक शहर में स्थित एक लॉन में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का गुणगान किया कार्यक्रम में पहुचे डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।डिप्टी सीएम जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय पटल पर भारत को पहचान दिलाने में पीएम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके बाद डिप्टी सीएम पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जिले में चल रही विकास कार्यों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली उपमुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर रहा डिप्टी सीएम ने जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में बैठक कर जिला स्तरीय अधिकारियों से हकीकत खंगाली और जनपद में चल रही सरकार की योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने महराजगंज के गरीबों और वंचितों को इस योजना के तहत सम्मानित भी किया। गरीब कल्याण जनसभा के दौरान कोरोना काल में माता पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हुए बच्चों को लैपटॉप दिए तो वही गरीब किसान को बारह लाख की सब्सिडी वाला ट्रैक्टर भेँट किया।


गरीब कल्याण जनसभा में पिछले आठ साल के मोदी सरकार एवं योगी सरकार-2 की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा की सूबे के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए वर्तमान सरकार कटिवद्ध है संबोधन में समाजवादी पार्टी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा डूबता जहाज है। समाजवादी पार्टी आने वाले दिनों में पूरी तरह समाप्त हो जाएगी,
अग्निपथ योजना पर कहा कि देश के सभी नौजवान अपने भाग्य को संवारने के लिए सेना से जुड़े।विपक्ष नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल कृष्ण गोपाल जायसवाल रविकांत पटेल बजरंग बहादुर सिंह अरुण शुक्ल समीर त्रिपाठी सुभाष यदुबंशी प्रमोद त्रिपाठी अमित अंजन अंकित सिंह दिनेश जायसवाल संजीव शुक्ल सहित हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।