
महराजगंज:
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपुर तिवारी में एसडीएम सदर मो जसीम खान ने अचानक छापा मारा और यहां पर इंटर पास झोलाछाप डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला द्वारा मरीजों को धोखा में रख कर ईलाज करते पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।इतना ही नहीं अस्पताल परिसर में डॉ आवास में निवास कर रहे झोला छाप डॉक्टर की पोल खुलने के बाद क्षेत्र की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है और अस्पताल प्रशाशन को कोस रही है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है।
एसडीएम सदर मो जसीम खान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपुर में दिन में करीब 12 बजे अचानक छापा मारा। ओपीडी वाले परिसर में एसडीएम को अस्पताल में वार्ड आया और कुर्सी पर बैठा झोलाछाप डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला ईलाज करते मिले। एसडीएम ने झोलाछाप डॉक्टर को अस्पताल परिसर में कुर्सी पर बैठ कर ईलाज करते देख उनका पद और योग्यता पूछा तो झोलाछाप डॉक्टर ने कांपते स्वर में अपनी योग्यता इंटर बताया और कहा कि मैं यहां स्टॉप नहीं हूं छानबीन के दौरान पता चला कि उक्त डॉक्टर पहले हरपुर चौक पर ही प्राइवेट प्रैक्टिस करता था, वहां मरीज कम मिलने पर अस्पताल के किसी कर्मचारी से मिलकर अस्पताल के जिम्मेदार की कुर्सी पर ही बैठ कर ईलाज कर जनता को धोखा देने में मशगूल हो गया। इस पर उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर को अपने साथ लाकर परतावल पुलिस को सौंप दिया। एसडीएम मो जसीम ने बताया कि अस्पताल मे कुर्सी पर बैठ कर इंटर पास झोलाछाप डॉक्टर का ईलाज करना निंदनीय है। परतावल अधीक्षक को बुलाकर मेमो करा कर एफआईआर कराने का निर्देश दिया हूं।
इस संबंध में अधीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी ने बताया कि डॉ और फार्मासिस्ट को बुलाया हूं, जांच कर कार्यवाई की जायेगी।