20241113_062049

आवारा पशु बन रहे हादसों की वजह, अब पशु को बचाने के चक्कर में हुई बाइक सवार की मौत

महराजगंज जिले में आवारा पशुओं के कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं, आवारा पशुओं के झुंड ही हादसे का कारण बन रहे हैं। सड़क पर घूम रहे आवारा पशु लोगों की जान के लिए आफत बनते जा रहे हैं। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के लिए सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश काफी हद तक जिम्मेदार हैं. जिले में गाय, बैल और सांड दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह हैं। महराजगंज प्रशासन इन आवारा जानवरों को जिले की सड़कों से हटाने में पूरी तरह से नकाम है।
शुक्रवार देर रात फरेंदा के विधायक चौराहे के पास सड़क पर अचानक सामने छुट्टा पशु को बचाने के चक्कर में बाइक सवार ट्रक से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि ट्रक से टक्कर लगने के बाद छुट्टे पशु की भी मौत हो गई। मृतक युवक बनकटी क्षेत्र का रहने वाला है।