20241113_062049

लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे लोग,आक्रोश

महराजगंज। परतावल विधुत उपकेंद्र के नगर पंचायत परतावल के चौराहे के दुकानदारों व यहां रहने वाले लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। यहां के बिजली उपभोक्ता पिछले कई हफ़्तों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे लोगों को बिजली रहते हुए भी उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है
विद्युत उपकेंद्र परतावल के चैराहे फीडर व बाजार फीडर घुघली फीडर भटहट फीडर पनियरा फीडर हरपुर फीडर क्षेत्र को आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र के सभी फीडरों में लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान है ग्रामीण लो-वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से मिले, प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन समाधान नहीं हो सका। अधिकारी टाल-मटोल कर रहे हैं। नगर पंचायत परतावल में पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक बड़ौदा यूपी बैंक समेत अस्पताल,स्कूल समेत सैकड़ो दुकानें हैं, जिन्हें फुल वोल्टेज नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि पंखा क्या एलईडी बल्ब का जलना भी दुश्वार हो गया है
इस संबंध में अवर अभियंता सुनील गुप्ता ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या महाराजगंज से ही है 33 हजार केवीए की जगह 28 हजार मिल रहा है और 11 हजार की जगह 8 हजार मिल रहा समस्या के समाधान के लिए ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराया गया है जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा