महाराजगज। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा महराजगंज जनपद में 130 आधार संसोधन केंद्र (यूसीएल) चल रहे है जिनका एकदिवसीय प्रशिक्षण महाराजगज स्थित आधार सेवा केंद्र कार्यालय राजीवनगर महराजगंज में राज्य सीएससी मुख्यालय से आये असिस्टेंट मैनेजर नीरज कुमार आनंद द्वारा कराया गया। श्री आनंद ने बताया कि यूआईडीएआई के गाइड लाइन के अनुसार सभी वीएलई कार्य करे।आधार सुधार के लिए ग्राहकों से 50 रुपया ही शुल्क लिया जाए। यूआईडीएआई के द्वारा जारी दस्तावेजों का ही प्रयोग करें।ट्रेनिंग सेशन के अंत में सभी वीएलई के समस्याओं को सुना गया और उसका निराकरण किया गया।
इस क्रम में सीएससी जिला प्रबंधक अवनीश कुमार सिंह और संजय मौर्या ने बताया की जनपद के सभी सीएससी संचालक सही ढंग से कार्य करें। कोई भी समस्या होने पर जिला टीम से संपर्क करें।इस प्रशिक्षण में सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान प्रिंस अग्रहरी,अजय सिंह,संगम श्रीवास्तव,शिवम पाण्डेय,नुरुल्लाह सिद्दीकी,विनोद गुप्ता,कृष्णा सिंह,पवन कुमार गुप्ता,चन्दन मद्धेशिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।