परतावल। ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत के नए वित्तीय वर्ष पर आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सीपी चंद ने भाजपा सरकार योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचते पहुंचते एक चौथाई हो जाता था लेकिन अब ऐसा नही है। भाजपा सरकार में योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है। सरकार ने बिचौलियों को समाप्त कर दिया है।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में विकास तेजी के साथ हो रहा है। आने वाला समय पेपर लेस हो जाएगा। सारे काम डिजिटल प्लेटफार्म पर होंगे। हमारी सरकार छात्र छात्राओं को टैबलेट दे रही है जिससे वे अच्छी पढ़ाई कर सकें और इस डिजिटल जमाने में अपने आप को बेहतर साबित कर सकें।
अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने मंचासिन सभी अतिथियों तथा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिशंकर वर्मा, गणेश पाण्डेय, डाक्टर जयगोविंद सिंह सैंथवार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन इन्द्रजीत तिवारी ने किया।
इस दौरान अच्छेलाल चौधरी, लालजी चौधरी, हेसामुद्दीन, उमेश गुप्ता, अभय पटेल, कृष्णमुरारी चौरसिया, जनार्दन यादव, कमरूद्दीन, साबिर अली, सुनील पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।