20241113_062049

भिटौली: नहर पुल की ध्वस्त रेलिंग से दुर्घटना की आशंका

महराजगंज। परतावल विकासखंड के सिसवा मुंशी तरकुलवां मार्ग पर तरकुलवा भट्टे के के पास देवरिया शाखा नहर से निकले डेरवां माइनर पर बनी पुलिया की रेलिंग वर्षों से टूटी हुई है।
पुल की रैलिंग टूटने से सुरक्षा कवच हट गया। जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इस पुलिया से गिरकर अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसमें न तो जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन के लोग ध्यान दे रहे हैं। सिसवा मुंशी से तरकुलवां होकर दर्जनों गावों के लोग इस को पार करके सफर तय करतें है।
मुख्यालय तक आने-जाने के लिए इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन सिसवा मुंशी चौराहे पर गिट्टी बालू, सीमेंट, सरिया आदि लदे मालवाहक वाहनों का आना जाना लगा रहता है

क्या कहते हैं राहगीर

तरकुलवा तिवारी निवासी वसीम खान का कहना है कि इस रास्ते से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है।

वही डेरवा निवासी इम्तियाज अली खान का कहना है कि आए दिन इन रास्तों से यात्रा करने वाले राहगीर नहर में गिरकर के चोटिल होते रहते हैं।

सिसवा मुंशी निवासी सैफ अली खान का कहना है कि प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों का इस रास्ते से आना जाना लगा रहता है लेकिन किन्ही का भी ध्यान इस पर नही है।