IMG-20250312-WA0001

महारजगंज:नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल के भांजे की हत्या,हड़कंप,मौके पर बड़े अधिकारियों का जमावड़ा

मृतक गौरव जयसवाल

महराजगंज: नगर पालिका अध्यक्ष महाराजगंज कृष्ण गोपाल जयसवाल के भांजे गौरव जयसवाल की सोमवार कि शाम में चिउरहा स्थित मॉडल शाप के समीप रेस्टोरेंट में गोली मार के हत्या कर दिया इस से पूरे शहर में खलबली मच गई है उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर जिले के बडे अधिकारी पहुच कर जांच में जुट गए हैं गौरव जयसवाल भाजपा के कार्य समिति के सदस्य भी थे इनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है जिस से यह आशंका जताया जा रहा है कि उनकी हत्या की गई है मौके पर भारी पुलिस बल लगा दिया गया है मौके पर एसपी प्रदीप गुप्ता समेत जिले के सभी बड़े अधिकारी मौजूद हैं