पंकज रौनियार
महराजगंज। भिटौली बाजार में स्थित इंडियन कोचिंग सेंटर में कक्षा दसवीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को संस्था के तरफ से रविवार को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संघ जिला के जिलाध्यक्ष एजाज खान व वरिष्ट पत्रकार चंदन मद्देशिया उपस्थित हुए। विदाई समारोह कार्यक्रम में कंचन पांडेय, रेनु वर्मा, अविनाश, अमन धीरज आदि छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई गीत एवं रंगमंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
संस्था के डायरेक्टर सुरेंद्र प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में विदाई का पल दुखदाई होता है, लेकिन मैं आप सबों को संस्था से विदा तो नहीं कर रहा हूं पर विधि के विधान के अनुसार आगे आप सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विदाई दी जाती है। आप सभी अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा दें और अच्छा रिजल्ट करें यही मेरी शुभकामना है। सभी छात्र-छात्राओं के लिए संस्था का दरवाजा हमेशा खुला है। कभी भी महसूस होने पर संस्था आकर मिलें और अपनी समस्या को रख सकते हैं। वही मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष एजाज खान ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता का भी आह्वान किया तोबछात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्री बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया l इस दौरान अजय प्रजापति, पंकज रौनियार, अजीत श्रीवास्तव सैफ खान सहित अन्य भी मौजूद रहे।