20241113_062049

जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 575छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
प्रतियोगिता से प्रतिभाएं निखरती है-अजय
कुशीनगर सहीत जिले के 24विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग किया
फोटो-सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राएं

महराजगंज। पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में रविवार को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कुल 24विद्यालयों के 575छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक अजय कुमार दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर और पेपर बंद लिफाफे को काटकर किया। और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से प्रतिभाएं निखरती है।
इस प्रतियोगिता में ज्ञानोदय इंटर कालेज मंसूरगंज कुशीनगर,शिवम सरस्वती इंटर कालेज पोखरभिंडा, दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा, पंचायत इंटर कालेज परतावल,प्रभावती देवी गर्ल्स इंटर कालेज हरपुर तिवारी,श्री शिवजपत सिंह जनता इंटर कालेज भिटौली, विद्यासागर राजकन्या देवी इंटर कालेज टिकुलहिया, द होप क्लासेज धर्मपुर,पी एन एकेडमी परतावल,रफीउल्लाह इंटर कालेज सिसवा मुंशी, पैरामाउंट इंटर कालेज लक्ष्मीपुरदेउरवा,हाजी अजहर खान इंटर कालेज उस्का पनियरा, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर,एस एस बी एम इंटर कालेज पुरैना, आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के संरक्षक डा.अजय कुमार पांडेय, प्रतियोगिता प्रभारी सुशील शुक्ल, प्राचार्य योगेश कुमार दूबे,ई सचिदानंद जायसवाल, पंकज जायसवाल, राहुल दूबे, डा.आर.के.मलिक, प्रेमचंद, धर्मेंद्र पटेल, हैप्पी सिंह, बृजेश्वर सिंह, अजय कुमार यादव, मनोज गौड़, अमित यादव, निरंजना त्रिपाठी, सतेंद्र धर दुबे,प्रीती दूबे,अर्चना दीक्षित,विजय लक्ष्मी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं मौजूद रहीं।