20241113_062049

मतगणना की तैयारी पूरी, प्रशासन ने कसी कमर

महराजगंज। विधानसभा चुनावों का अंतिम चरण पूरा होने के बाद अब मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है। महराजगंज की पांचों विधानसभा सीटों की गिनती 156 चक्रों में कराई जाएगी। पांचों विधानसभा की मतगणना कल प्रातः 08:00 बजे से कलेक्ट्रेट और कोषागार भवन में की जाएगी। 315- फरेंदा विधानसभा की मतगणना ट्रेजरी के पश्चिमी हॉल में , 316-नौतनवा की मतगणना कलेक्ट्रेट के पश्चिमी हाल में और 317-सिसवां विधानसभा की मतगणना ट्रेजरी के उत्तरी हॉल में संपादित की जाएगी। 318-महाराजगंज (अ.जा.) की मतगणना कलेक्ट्रेट के पूर्वी हॉल में जबकि 319-पनियरा विधानसभा की मतगणना ट्रेजरी के पूर्वी हाल में संपन्न की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी व उसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम की मतगणना शुरू होगी। गिनती के दौरान कोई मतगणनाकर्मी दूसरी टेबल पर नहीं घूम सकेगा। हर चक्र के बाद टेबल पर आने पर सीयू में पड़े वोट दिखाए जाएंगे। डीएम ने बताया कि विजयी प्रत्याशी विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जाएंगे।

5 विधानसभाओं के लिए ऐसे होगी मतगणना
फरेंदा विधानसभा के 390 बूथों का 27 चक्र में मतगणना होगा, नौतनवा विधानसभा के लिए 451 बूथों का 32 चक्र में मतगणना होगी, सिसवा विधानसभा में 451 बूथ थे जहां 32 चक्र में मतगणना होगी, महाराजगंज सदर 457 बूथ थे यहां 32 चक्र में मतगणना होगा इसके अलावा पनियरा विधानसभा में 472 बूथ थे जिनमें 33 चक्रों में मतगणना पूरी की जाएगी।