सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस द्वारा एक अच्छी पहल करते हुए विधानसभा चुनाव में शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने में सहयोग करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। जिसके तहत गुलरिहां प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे द्वारा मंगलवार को नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव एवं भटहट कस्बे में स्थित पटेल स्मारक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ० श्रीनिकेत शाही को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए आभार प्रकट किया गया। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहां अमित कुमार दुबे ने बताया कि विधान सभा चुनाव में दूसरे जनपदों से आए हुए अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस बल व होमगार्ड के जवानों को प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों केे सहयोग से कालेज परिसर में मूलभुत सुविधाओं के साथ ठहरने की व्यवस्था हो सकी।विद्यालय परिवार के सहयोग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन ताडा द्वारा प्रधानाचार्यों को प्रसस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र के जागरूक लोगों के सहयोग से गुलरिहां थाना सुरक्षाबलों को ठहराने की व्यवस्था करने में अव्वल रहा है। प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने एक नई पहल के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन कुमार ताडा एवं गुलरिहां थानाध्यक्ष अमित कुमार दुबे का धन्यवाद ज्ञापित किया । अवसर पर कालेज के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव, शिक्षक इम्तियाज हुसैन, अमरेन्द्र प्रजापति, अष्टभुजा मिश्र, अजय कुमार, विनीत कुमार, प्रभात दुबे, मनीष विश्वकर्मा, सनौअर अली, पंकज कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।