20241113_062049

पीएम मोदी ने महराजगंज में रैली को किया संबोधित; कहा- ‘भारत को शक्तिशाली बनाना है तो भाजपा को करे मतदान’

महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महराजगंज में डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के पीछे प्रांगण में चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारत हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है। उत्तर प्रदेश के जिम्मेदारी हम सबकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। आपका वोट भारत को ताकतवर बनाने में भी है उन्होंने कहा कि भाजपा के जीत का जो परचम पश्चिम उत्तर प्रदेश से लहराना शुरू हुआ है वह पूरब में और प्रचण्ड हो गया है। महराजगंज का रहने वाला बच्चा बच्चा इस बात को जानता है देश का सामर्थ का कितना महत्व होता है। जितना ज्यादा देश का सामर्थ उतना ही सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाला सुरक्षित।
पीएम ने कहा कि ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते। इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी दुनिया के बड़े बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे हैं। आज हमारा भारत अपने नागरिकों को पौने 200 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त लगा चुका है।

मोदी कहा कि यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है। मैं आज आप सबसे यही कहने आया हूं कि आपको इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है।
उन्होंने कहा कि महराजगंज इसका भी एक उदाहरण है। आज नेपाल बॉर्डर पर सडक़ों का जाल बिछ रहा है। मुख्य सडक़ें 4 लेन एवं हाइवे में बदली जा रही हैं। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद अब यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। लोगों के लिये रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है बजट में हमारे सीमा से सटे हुए आखिरी गांवों के विकास के लिए एक विशेष योजना बनाई है। और सिर्फ वादे नहीं किये, बल्कि धन का प्रावधान भी किया है। उसको हमनें नाम दिया है वाइब्रेंट विलेज पीएम ने कहा कि हमनें गरीब और मध्यम वर्ग के सफर को आरामदायक बनाने के लिए सडक़ें बनवाई हैं। एक्सप्रेस वे बनवाएं है। आधुनिक ट्रेनें चलवाई है। किसानों के लिए स्पेशल किसान रेल चलाई है, ताकि किसान अपना माल दूसरे शहरों में बेचने के लिए तुरंत पहुंच सके। 100 साल की सबसे बड़ी मुसीबत कोरोना ने पूरी दुनिया को 2 साल से अपनी चपेट में लिया हुआ है। लेकिन ये परिवारवादी आपकी मदद करने की जगह अपने घर में घुसकर बैठ गए। अपने आप को बचाते रहे। वहीं भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों की मदद करते रहे उन्होंने कहा कि परिवारवादी जब सत्ता में आते है तो भ्रष्टाचार के जरिये अकूत सम्पत्ति बनाते है। अपने कुनबके के लिये। नोंटो की ढेर लगा देते है। वे गरीब की परेशान कभी नहीं देखते। ये लोग बीमार पड़े तो इनके इलाज के लिये अच्छे से अच्छे इलाज की सुविधा होती है। लेकिन जब गरीब बीमार पड़ता है तो उसे कर्ज तले दब जाना पड़ता है। इस लिये ५ लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दिये है केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यदि देश में पीएम मोदी की सरकार नही होती तो देश का कोरोना काल में क्या हाल होता यह तो बताया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार है जो गरीबो को मुफ्त राशन और पेंशन देती है और माता बहनों के लिए उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किया हैं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी यह सरकार काफी काम किया है सभी जनपदों में मेडिकल कालेज की व्यवस्था की गई है कायाकल्प के तहत परिषदिय विद्यालयों की दशा सुधर गई हैं कई महाविद्यालय और माध्यमिक स्कूलों को सरकार ने बनवाया हैं। मंच पर बीजेपी प्रत्यशी जयमंगल कनौजिया, बजरंग बहादुर सिंह ऋषी त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, प्रेमसागर पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालनबीजेपी नेता सुबाष यदुवंशी ने किया।