20241113_062049

नाराज ग्राहकों ने कोटेदार के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी

महराजगंज। परतावल विकास खण्ड के परसिया इंदरपुर गांव में राशन की दुकान पर कम राशन वितरण होने पर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिससे नाराज कोटेदार ने ग्राहकों से कहा कि तुम लोगों को जहां जाना है जाओ मुझे कम राशन मिलता है इसलिए कम ही राशन दूंगा। ग्रामीण बिपिन सहानी ने बताया कि हर माह कोटेदार गोपाल जायसवाल कम राशन देता है लेकिन ई पाश मशीन पर अंगूठा ज्यादा राशन का लगवाता है ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर मार पीट करने को तैयार हो जाता है कोटेदार गोपाल जायसवाल के दुकान पर गांव के आकाश सहानी सहित गांव के सैकड़ो ग्राहक पहुंच कोटेदार से अपना राशन पुरी मात्रा में मांगने लगे। ग्राहकों ने कहा कि कोटेदार अंगूठा ई-पाश मशीन पर लगवाने के बाद कोटेदार पुरा राशन नहीं देने का आरोप लगया है ग्राहकों का कहना है कि दबंग कोटेदार गोपाल जायसवाल ई-पाश मशीन पर अंगूठा ज्यादा राशन का लगवा रहा है जबकि कम राशन दे रहा है। कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में ग्रामीण विपिन साहनी,आकाश साहनी, रेशमा, आदित्य, कविता, सुशीला देवी, संगीता गुप्ता, परदेशी, मीना साहनी, गिरजा देवी, रीता देवी,कविता, उर्मिला, प्रभावती, अनीता,मोनु शामिल रहे।
इस संबंध में एस एम आई पवन अग्रहरि ने बताया की गोदाम से पुरा राशन दिया जाता है।
इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ए पी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।