20241113_062049

सम्मान पाकर खिले मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे

महराजगंज। जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जनपद के हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा वर्ष में टाप अंक प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओ को सम्मानित किया गया । सम्मानित छात्र/छात्राओ में हाईस्कूल के 13 बच्चे,व इण्टर मीडिएट के 10 बच्चो द्वारा प्रथम अंक प्राप्त कर अपना,जनपद व विद्यालय का नाम रोशन किया है।
जिलाधिकारी ने उच्चत्म अंक प्राप्त करने वाले बच्चो के सम्बोधन में कहा कि आप अच्छा किये है आज खुश है परन्तु आगे भी इसी तरह खुश रहने हेतु अच्छा करें जिससे आप और अपने को और खुश रहे। किसी कार्य को करने हेतु मेहनत में काण्डफिकेशन के लिए अपने विशवास को कायम रखना होगा।अपने खराब कार्यो को छोड अच्छे स्वभाव आचरण तथा एक दुसरे को सम्मान करें। अच्छे कार्यो से व्यक्तित्व बनता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि रात की सपने के बजाय जागते हुए सपने देखना भविष्य का निर्धारण करेगा सपने सजोये और पूरा करने हेतु मेहनत की आवश्यकता है सो आप में समाहित है करने की आवश्यकता है। महामारी के समय मास्क अवश्य पहने,और दुसरें को पहनने हेतु प्रेरित भी करें। हाईस्कूल में दीक्षा पाण्डेय कार्मल इण्टर कालेज धनेवा धनेई 94.50 प्रतिशत,अजय यादव चोखराज तुलस्यान इ० का० सिसवा 93.67 व हिमाशु पाण्डेय राम प्यारे इ का बीजापार सिसवा ने 93.33 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट में शालिनी मिश्रा प० दीनदयाल इ० का० 90.80, अनन्या पटेल 89.60 उक्त विद्यालय,नन्दनी प्रजापति राम प्यारे इ का बीजापार सिसवा 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है । सम्मानित समारोह में ए एस डी एम अविनाश कुमार,डी आई ओ एस अशोक कुमार सिंह ,बी एस ए जगदीश प्रसाद शुक्ला व विजय बहादुर सिंह सहित छात्र/छात्राऐ उपस्थित रहे ।