20241113_062049

एक वोट का कितने रुपए और कितना मिलता है शराब, जब इ.ओ. ने ग्रामीणों से पूछा सवाल

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक श्री.के.आर.बी.एच.एन चक्रवर्ती ने पोलिंग बूथों का भ्रमण किया विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है तीन मार्च को मतदान है चुनाव निष्पक्ष हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन चुनाव आयोग से मिली गाइडलाइन का पालन करा रही है मंगलवार को चुनाव पर्यवेक्षक ने पनियरा विधानसभा क्षेत्र के परतावल ब्लॉक अंतर्गत बूथ,बनकटिया बूथ,सोहसा बासपार,सेमरा चंद्रौली,तरकुलवा तिवारी,बूथ का दौरा किया। पर्यवेक्षक ने अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान से सारी व्यवस्था पूरी कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा चुनाव पर्यवेक्षक ने कई सारे पोलिंग बूथों का भी दौरा किया। बनकटिया गांव के बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे पर्यवेक्षक ने एक ग्रामीण से पूछा की चुनाव में एक वोट का कितना और कितना शराब मिलता है, जिसपर ग्रामीण ने जवाब दिया कि हमारे गाव में कोई प्रत्याशी पैसा या शराब देकर वोट नहीं मांगता है। इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, एसआई मृत्युंजय उपाध्याय, बीएलओ लेखपाल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।