उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर महराजगंज की 5 विधानसभा सीटों पर 4 फरवरी से लेकर अब तक 65 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। हालांकि, 16 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि कितने प्रत्याशी चुनावी रण में बचेंगे।
इस विधानसभा से इतने प्रत्याशी हैं मैदान में
पनियरा विधानसभा से कुल 18 उम्मीदवार, सदर महराजगंज विधानसभा से 12 उम्मीदवार, फरेन्दा विधानसभा से कुल 09 उम्मीदवार, नौतनवा से 10 उम्मीदवार, सिसवा विधानसभा से 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि, अंतिम रूप से किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी होंगे, यह 16 फरवरी को नामांकन वापस लेने की तिथि के बाद ही पता चल सकेगा।