
महराजगंज:-विधानसभा-319 चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में बुधवार को पनियरा विधानसभा-319 से निर्दल प्रत्याशी प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी( पूर्व जिला पंचायत सदस्य) ने कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन दाखिल किया इसके अलावा अन्य सभी पनियरा विधानसभा के लोग उपस्थित रहे। अपने समर्थकों के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नामांकन किया सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस किया। प्रत्याशी अपने प्रस्तावक समर्थक के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और निर्धारित कक्ष में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान में डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के प्रबंधक, परशुराम सेना के जिला सचिव सुनील तिवारी जी, विपिन त्रिपाठी जी, अवधेश त्रिपाठी जी,मिथिलेश त्रिपाठी जी, संदीप , संजीव त्रिपाठी को सहित तमाम जनता मौजूद रहे।