
पनियरा से भाजपा के ज्ञानेन्द्र सिंह और सदर से जयमंगल कन्नौजिया ने दाखिल किया नामांकन पत्र
– सिसवां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय श्रीवास्तव ने भी किया नामांकन
महराजगंज। छठे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें भाजपा से पनियरा के उम्मीदवार विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह और सदर से विधायक जयमंगल कन्नौजिया का नाम शामिल है। सिसवां विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल किया। कड़ी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार के दिन का नामांकन संपन्न हुआ।
राजनीतिक दलों ने महराजगंज के अवशेष विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला तेज हो गया है। उम्मीदवारों के साथ पहुंची भीड़ को पुलिस ने बैरिकेडिंग के पास ही रोक दिया। वहां से प्रस्तावक और अपने एक सहयोगी के साथ उम्मीदवार नामांकन कक्ष में पहुंचे, जहां आरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।