संस्कार भारती महाराजगंज समिति द्वारा शनिवार को वसंत उत्सव का आयोजन भिटौली में किया गयाl
इसके पूर्व प्रांतीय सह महामंत्री प्रेम नाथ, संगीत संयोजक कन्हैया श्रीवास्तव, कार्यक्रम संयोजक विपिन पाण्डेय, चंदन मद्धेशिया, सुरेंद्र प्रजापति, अजीत श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर इस बसंत उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का परिचय संयोजक विपिन पाण्डेय ने कराया l कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना एवं सरस्वती वंदना से हुई l अपने संबोधन में प्रांतीय सह महामंत्री प्रेमनाथ ने कहा कि संस्कार भारती पूरे देश में 12 सौ इकाइयां कार्यरत हैं यह वह संस्था है जो संगीत, चित्र कला, नाट्य कला आदि के कलाकारों को संरक्षित, संवर्धन करने का कार्य करती है ऐसी संस्था जिससे देश के शीर्षस्थ कलाकार जुड़े हुए हैं। आज हम सभी का सौभाग्य है की महाराजगंज जैसे उर्वरा भूमि पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है l
प्रांतीय संगीत संयोजक ने कहा कि लोक कलाओं को संरक्षित करने का कार्य संस्था कर रही है यहां की जितने भी इस विधा से कलाकार जुड़े हुए हैं उनसे आग्रह करता हूं संस्कार भारती से जुड़े और इस अभियान को और गति प्रदान करें l संस्था के संयोजक सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि आज हम सभी का यह सौभाग्य है ऐसा दिन आप लोगों ने चुना वसंत उत्सव का दिन जिस दिन मां सरस्वती की आराधना सभी साधक करते हैं ऐसे ही कला साधक इस प्रांगण में आकर अपने कलाओं से अपने अभिनय से लोगों को रोमांचित करेंगे आने वाला समय निश्चित रूप से महाराजगंज में आपको एक नया ऊर्जावान टीम दिखाई देगी वही चंदन मद्धेशिया ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया l
इस अवसर पर पूर्व प्रधान भिटौली आशीष कुमार गौतम अनिल वर्मा चंदन मद्धेशिया अजीत श्रीवास्तव श्याम उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।