IMG-20250312-WA0001

परतावल: ग्रामीणों में दहशत बरकरार, तीसरे दिन भी पकड़ में नहीं आया तेंदुआ

महराजगंज। नगर पंचायत परतावल के छातिराम में तीन दिन पहले देखा गया तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया है। एक गांव से दूसरे गांव में भटक रही वन विभाग की टीम को शुक्रवार से तेंदुआ नजर नहीं आया है। शनिवार को भी उसकी तलाश जारी रही। इधर, तेंदुआ के आने से ग्रामीणों में दहशत हैं। हमले के डर से ग्रामीण सतर्कता बरत रहे हैं। वन विभाग की टीम तीन दिन से तेंदुआ की खोज कर रही है। तेंदुआ के बारे में कोई गतिविधि की जानकारी टीम को नहीं मिल पा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है, तेंदुआ अभी इलाके में हैं या फिर किसी दूसरे स्थान पर चला गया। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है, तेंदुआ के ठहराव के कहीं कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। जब तक सही स्थिति का पता न चल जाए, तब तक सतर्कता जरूरी है। तेंदुआ को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।