IMG-20250312-WA0001

परतावल:नही पकड़ में आया तेंदुआ,दर्जनों गांव के ग्रामीणों में दहशत

महाराजगंज:श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के छातीराम गांव में गुरुवार को तेंदुए के हमले से घायल 6 होने से हड़कंप मचा हुआ है वहीं तेंदुआ पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने रात गुरुवार घर से रेस्क्यू कर रहा है तेंदुआ को पकड़ने के लिए दो पिंजड़ा मंगाया है गुरुवार की रात से मंगाया गया विशेष पिंजड़ा गांव से दूर बीहड़ में रखा गया। तेंदुआ फंसाने के लिए उसमें दो बकरा रखा गया है शुक्रवार को दिन भर वन विभाग की टीम तेंदुआ को रेस्क्यू करने में लगी रही लेकिन पूरे दिन तेंदुआ का कोई पता नहीं चल सका तेंदुआ की दहशत से छातीराम,सेमरा,बसवार,छपिया,सिसरिया मलमालिया, लक्ष्मीपुर भटगांवा,कोटवा,जद्दुपिपरा,बनकटीया समेत दर्जनों गांव के ग्रामीण सहमे है दिन भर तेंदुआ को लेकर तरह तरह की चर्चायें होती रही