IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:1991 से ज्ञानेंद्र सिंह पर भरोसा कायम,पढ़े पूरी खबर

अंकित मणि त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश में राम लहर 1991 से लगातार अगर कोई एक नाम विधानसभा चुनाव क्षेत्र यदि अपनी प्रत्याशिता कायम रखा है तो वह पूर्व की श्यामदेउरवा व वर्तमान की पनियरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित ज्ञानेन्द्र सिंह का है । हालांकि इस बीच उन्हें दो बार हार का भी सामना करना पड़ा । 2007 में उन्हें पूर्व मंत्री स्व० जनार्दन प्रसाद ओझा ने तो 2012 में उन्हें पूर्व मंत्री देवनारायण उर्फ जी०एम०सिंह ने शिकस्त दी । ज्ञानेन्द्र सिंह इस बीच लगातार विजयश्री को प्राप्त करते रहे । आज जब 2022 के पांचवें व छठे चरण के चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा ने सूची जारी तो ज्ञानेंद्र सिंह पर उन्होंने भरोसा न सिर्फ बनाये रखा बल्कि उनका विरोध कर रहे उन चेहरों को करारा जवाब व झटका दिया जिन्होंने लगभग छह माह पहले से ही हवा बनानी शुरू कर दी थी कि ज्ञानेंद्र सिंह को उम्र का हवाला देकर इस बार मैदान से हटाया जा सकता है । आज टिकट की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि नेतृत्व के भरोसे व जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पुनः मैं पनियरा विधानसभा के गौरव को बढ़ाने व विकास के लिए प्रयास करूँगा और जो कार्य छूट गए हैं उन्हें पूर्ण करवाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति व पूर्ण विश्वास के साथ कार्य करूँगा ।


पत्रकार काका