20241113_062049

यूपी में 15 फरवरी तक बंद हुए स्‍कूल-काॅलेज

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का सबसे अधिक खामियाजा शैक्षणिक संस्थानों को उठाना पड़ रहा है. प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण एक बार फिर गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं को 15 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. हालांकि, आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्‍टर एग्‍जाम पहले ही स्‍थगित किए जा चुके हैं. 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्‍टर एग्‍जाम्स को अगली डेट तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. ऑफलाइन क्‍लासेज़ की अनुमति मिलने के बाद ही सेमेस्‍टर परीक्षाएं संभव हो पाएंगी.