IMG-20250312-WA0001

महराजगंज से लखनऊ तक घनघनाए फोन, सिसवा से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने का एक पत्र वायरल

महराजगंज। सोशल मीडिया पर सोमवार को 317 सिसवा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी घोषित किए जाने का एक पत्र वायरल हो गया। इसमें सिसवा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी राजेन्द्र पटेल का नाम घोषित किया गया है। पत्र वायरल होने पर दावेदार बैचेन हो गए। दावेदारों और पार्टी पदाधिकारियों के फोन महराजगंज से लखनऊ में घनघनाने शुरू हो गए। इस सम्बंध मे भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने बताया कि ऐसे पत्र जारी होने की सूचना नहीं है यह पत्र फर्जी है। पत्र के फर्जी होने की जानकारी सामने आने पर टिकट की आस में लगे दावेदारों की जान में जान आई कि अभी भी उम्मीद बाकी है।