20241113_062049

बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल की ओटी सील

महराजगंज। मुजुरी में स्थित हरिकामना हास्पिटल पर शनिवार को एसीएमओ महराजगंज डा राजेन्द्र प्रसाद ने पीएचसी पनियरा के प्रभारी व पुलिस बल के साथ छापेमारी किया छापेमारी के बाद उक्त हास्पिटल के ओटी को सील कर दिया । एसीएमओ महराजगंज डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हरिकामना हास्पिटल अपंजीकृत मिला जिसकी ओटी सील कर आगे की कार्यवाई की जा रही है ।
रेफर गर्भवती को उक्त हास्पिटल में आशा ने कराया था भर्ती , हुई थी शिकायत
पनियरा ब्लाक के रानीपुर के पड़रहवा निवासिनी रीना परिजन के अनुसार गर्भवती महिला के पेट मे दर्द शुरू हुई तो परिजन उसे लेकर न्यू पीएचसी लक्ष्मीपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा के लिए रेफर कर दिया लेकिन वहां मौजूद आशा ने मरीज के परिजनों को बहका कर सरकारी हास्पिटल में भेजने के बजाए उसे मुजुरी में स्थित उक्त हास्पिटल पर भेज दिया । जहां महिला के परिजनों से तत्काल मोटी रकम जमा कराई गयी नार्मल डिलेवरी हुई फिर अगले दिन 12 हजार रुपए की एक बार फिर बिल परिजनों को पकड़ा दिया । अधिक बिल देने में परिवार असमर्थ था जिसे लेकर हंगामा भी हुआ था । जिसकी शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज व सीएमओ महराजगंज से करके कार्यवाई की गुहार लगाई थी ।
सीएमओ ने दिया था जांच के बाद कार्यवाई का आश्वासन
मुख्य चिकित्साधिकारी महराजगंज डॉ अशोक कुमार ने शुक्रवार को मोबाइल पर पूछे जाने पर कहा था कि मामले की जांच करा कर कार्यवाई की जाएगी । ठीक अगले दिन शुक्रवार को एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने छापेमारी की जिसके बाद उक्त हास्पिटल के ओटी को सील कर दिया इसके पूर्व पनियरा में फर्जी अल्ट्रा साउंड की शिकायत पर एक मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारा जहां अल्ट्रासाउंड में इस्तेमाल होने वाला जेल व माउस मिला । इस दौरान एसीएमओ श्री प्रसाद के अलावा , पीएचसी पनियरा के प्रभारी डॉ बीबी सिंह , डॉ सतेन्द्र कुमार , पनियरा चौकी प्रभारी इस्माइल खान , करुणेश राय , प्रमोद यादव , बंदना गौड़ शामिल रही ।