20241113_062049

प्रबंधक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, इलाज के लिए ऐसे की गरीब बच्चे की मदद

कहा जाता है मानव सेवा ही मानव जीवन के लिए सर्वोच्च सेवा है और ऐसा ही सेवा करके मानवता की मिसाल पेश की है प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने। उन्होंने एक दुर्घटना में घायल बच्चे को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद देकर उनके इलाज में सहायता की है।
बताते चलें कि जनपद महराजगंज के विकास खंड पनियरा के ग्राम सभा उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने सदर ब्लॉक के बेइलिया गांव के रहने वाले दिनेश राय पुत्र मंगरु राजभर की आर्थिक मदद कर एक सराहनीय कार्य किया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश राय पत्र स्व मंगरु राजभर लेहड़ा मुंडन संस्कार में शामिल होने गया था वापस आते समय पकड़ी चौराहे के आगे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिसमें दिनेश बुरी तरह से घायल हो गया और उसका पैर पैर दो- तीन जगह से टूट गया l दिनेश के पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसकी मां जैसे तैसे मेहनत मजदूरी करके पालती है और पढ़ाई का खर्च वहन करती है

क्या कहते हैं चिकित्सक

चिकित्सकों की राय है कि उस बच्चे के पैर के ऑपरेशन में 70-80 हजार रुपये का खर्च आएगा । यह सूचना मिलने पर हाजी अजहर खान के प्रबंधक इस बच्चे के मां से मिले और उनको ढांढस बंधाए। उन्होंने विद्यालय के तरफ से 10 हजार रुपए की सहायता राशि देकर उसकी आर्थिक सहायता की l वहीं उन्होंने क्षेत्र वासियों से निवेदन किया कि जो लोग मदद करना चाहे वह केएमसी हॉस्पिटल में जाकर इस बच्चे के परिजनों से मिलकर मदद कर सकते हैं l