पंकज कुमार रौनियार
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के सेमरा राजा गांव के एक व्यक्ति की विदेश में मौत हो गई है। विदेश में हुई मौत की खबर से सदमे में डूबे परिजन शव को विदेश से लाने की प्रक्रिया को लेकर परेशान हैं। हर घर पर आने-जाने वालों से घरवाले शव लाने में मदद की गुहार लगा रहे हैं। घर के एकमात्र कमाऊ पुत्र के निधन की खबर ने परिजनों की कमर तोड़ दी है।
मिली जानकारी के अनुसार
घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा राजा निवासी 40 वर्षीय मुंद्रिका पुत्र गनेश विगत 3 वर्षों से कुवैत में मजरा के कार्य मे काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घरवालों का कहना है कि स्थानीय एक ट्रैवेल्स कंपनी के माध्यम से वह कुवैत गए थे तथा कुवैत में मजरा के कार्य में काम कर अपने परिवार का पेट भरते थे। हालांकि, मुंद्रिका की मौत कुवैत में किस वजह से हुई। इसकी सही जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन, कंपनी और उनके दोस्त-मित्रों से दूरभाष पर मिली जानकारी में यह तय हो चुका है कि मुंद्रिका अब इस दुनिया में नहीं है और उनकी मौत बिजली के चपेट में आने से हुई है चुकि मुंद्रिका का परिवार अनाथ हो चुका है। मुंद्रिका की पत्नी कल्याणी देवी ने बताया कि उनकी छुट्टी होने वाली थी और वो घर आने को थे । 8 जनवरी को आखिरी बार बातचीत हुई थी। 9 जनवरी को सूचना मिला कि उनका निधन हो गया है। उनकी विधवा पत्नी कल्याणी देवी पति की मौत से गहरे सदमे में है। मुंद्रिका ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। जिसकी कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता था। मुंद्रिका अपने पीछे दो बेटी आस्था 12 वर्ष व नूपुर 10 वर्ष व एक पुत्र नैतिक 7 वर्ष को पीछे छोड़ कर चले गए। मुंद्रिका की मौत के बाद बड़ा सवाल उसके शव को विदेश से लाने का है। परेशान परिजन आने-जाने वाले लोगों से एक ही सवाल कर रहे हैं कि किसी तरह शव विदेश से घर तक आ सके। इसके लिए परिजनों ने ग्राम प्रधान,विधायक, सांसद के अलावा स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऋषिराज उर्फ टीटू रॉय ने बताया कि शव को लाने के लिए मदद डॉट कॉम की सहायता से आवेदन किया गया है। और वही राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि शव को जल्द ही मंगवा दिया जाएगा।