IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:सिसवा विधानसभा से बसपा ने घोषित किया अपना प्रत्याशी,इन्हें दिया टिकेट

महराजगंज:चुनाव आयोग द्वारा चुनाव घोषणा के बाद आज महारजगंज के सिसवा विधानसभा से बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है 317 से बसपा ने बनाया श्रवण पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है श्रवण पटेल इस से पहले महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं और कुछ ही वोटों से कृष्ण गोपाल जयसवाल से हार गए थे