20241113_062049

आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, तीन घायल अस्‍पताल में भर्ती

महराजगंज। जिले में खराब मौसम और बारिश शुरू होने के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग अलग स्थानो पर एक छात्र एव एक किसान की मौत हो गयी जबकि तीन स्कूली छात्र घायल हो गये सभी घायल छात्रों का इलाज नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में चल रहा है। बुधवार को जिले में कहीं मामूली बूंदाबांदी हुई तो कई जगहों पर झमाझम बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी घटनाएं भी हुईं। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम कैमी निवासी किसान रामगुलाब पुत्र कन्हई 40 वर्ष अपने गेंहू के खेत में सिचाई कर रहे थे, तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों द्वारा उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहाँ डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम बजहा उर्फ़ अहिरौली गांव में बच्चे क्रिकेट के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक तेज बारिश आ जाने के कारण सभी एक बॉस के कोठी के नीचे छुपे थे। आकाशीय बिजली के चपेट में आ गये जिसमे छात्र प्रिंस चौरसिया पुत्र मुन्ना चौरसिया 14 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी। वही दो सगे भाई नूर हसन 16, फाजिल हसन 14 पुत्र ताहिर अली व सदरे आलम पुत्र जलालुद्दीन 15 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों का इलाज सी एच सी निचलौल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायल युवक खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्र ने बताया की तहसील की टीम दोनों गाँव के मृतक लोगो के घर पहुचकर परिजनों से मुलाकात की गई हैं।उनको प्रशासन के तरफ से हर सम्भव मदद दिलाई जायेगी।