थाना निचलौल व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल राष्ट्र के लोगों का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर, फर्जी सिम उपलब्ध कराकर आनलाइन लिंक कर भिन्न-भिन्न बैंको में फर्जी खाता खोलकर अज्ञात साइबर हैकरों को बेचकर अवैध धनउगाही करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तारी विवरण:- दिनांक 04.01.2022 को मै प्र0नि0 निचलौल सुनील कुमार राय व साइबर सेल की संयुक्त टीम सीमावर्ती नेपाल से लगे बार्डर पर अपराधी व मादक द्रव्यों के कैरियरो की धर पकड़ हेतु संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो साइबर अपराधियों व वांछित अपराधियों के सम्बन्ध मे सूचना का आदान प्रदान कर रहे थे कि मुखविर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निचलौल मे साइबर अपराधियों का एक गैंग चल रहा है जो नेपाली नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड बनाकर तथा उसको फर्जी सिम से कनेक्ट कर तथा इससे ओ.टी.पी. प्राप्त कर बैंको में फर्जी भिन्न भिन्न लोगो के नाम से आनलाइन फर्जी एकाउन्ट खुलवाकर साइबर हैकरों के हाथो बेच देते है तथा लाखो रूपया कमाकर आपस मे बटवारा करते हैं। ये अपराधी कृत्य ये लोग पिछले कई वर्षो से लगातार करते चले आ रहे है आज धर्मेन्द्र चौधरी के ग्राहक सेवा केन्द्र मारवाड़ी मुहल्ला कस्बा निचलौल से मुन्ना यादव व उपेन्द्र निगम(नेपाली) अपने हिस्से का पैसा लेकर ठूठीबारी होते हुए नेपाल जाने के फिराक मे है, इस सूचना पर विश्वास कर तत्काल प्र0नि0 द्वारा मौजूद पुलिस बल की सहायता से एसबीआई तिराहे पर बैंक के आड़ में खड़ा कर मारवाड़ी मुहल्ले से आने वाले लोगो पर नजर रखते हुए मुखविर द्वारा बताये गये व्यक्तियो का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद दो व्यक्ति एसबीआई तिराहे की तरफ पैदल आते हुए दिखायी दिये कि एसबीआई तिराहे से लगभग 20 मीटर की दूरी पर मारवाडी मुहल्ले की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बारगी दविश देते हुए दोनो व्यक्तियो को समय करीब 15.10 बजे पकड़ लिया गया । नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम मुन्ना यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम ढेसो पोस्ट लेदी थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष बताया, जिसके पास से 12 सिमकार्ड, दो अदद एटीएम , कुल 10000/रू0 व एक अदद प्रमाण पत्र फोटो लगा हुआ बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम बनिया उपेन्द्र कुमार उर्फ उपेन्द्र निगम पुत्र राम आशीष निवासी ग्राम भक्सीपुर थाना पिपरहवा जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 27 वर्ष बताया जिसक पास से एक अदद मोबाइल , 12 अदद सिमकार्ड म व दो अदद एटीएम कार्ड व 5000/रू0 व एक अदद पासपोर्ट नेपाल राष्ट्र का बरामद हुआ । दोनो व्यक्तियो से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो मुन्ना उपरोक्त ने बताया कि साहब हम लोगो का एक गैंग है जिसमें मैं व नेपाली बनिया उपेन्द्र कुमार, केदार यादव पुत्र रामदवन निवासी नौवा बारी थाना ठुठीबारी जिला महराजगंज मिलकर नेपाली नागरिको को धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र रामनरेश चौधरी निवासी शीतलापुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज जिसकी मारवाड़ी मुहल्ला कस्बा निचलौल महराजगंज मे ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान है पर लाकर इनका फर्जी आधार कार्ड बनवाते है तथा इन्ही आधार कार्डो से अनिल यादव फर्जी सिम उपलब्ध कराकर लिंक कराता है तथा इससे अनेकों पैन कार्ड व आनलाइन फर्जी खाते बनवाकर उनको अज्ञात साइबर हैकरो को 15000/रू0 मे बेच दिया जाता है जिसमे 5000/रू0 उस नेपाली नागरिक को दिया जाता है बाकी दस हजार हम लोग आपस मे बाँट लेते हैं । इनके अन्य सदस्यो के बारे में व इस फर्जीवाड़े साइबर अपराध मे प्रयुक्त अन्य उपकरणो व कूटरचित दस्तावेजो की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु कहा गया तो दोनों लोगो ने एक स्वर मे कहा कि साहब हम लोग जब आप लोगो द्वारा माल के साथ पकड़ ही लिये गये है तो आगे आगे चलकर आप लोगो को धर्मेन्द्र चौधरी की मारवाड़ी मुहल्ले कस्बा निचलौल की ग्राहक सेवा केन्द्र पर पहुचे तो धर्मेन्द्र चौधरी दुकान छोड़कर भाग गया था । अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त दुकान को चेक किया गया तो 03 अदद फोटो चस्पा मोहर ग्राम पंचायत व 13 अदद भिन्न-भिन्न आधार कार्डो की फोटो कापी, 9 अदद मूल आधार कार्ड, 34 अदद फोटो भिन्न भिन्न व्यक्तियों के, दो अदद पैन कार्ड, एक अदद एटीएम कार्ड, 14 अदद मोहर भिन्न-भिन्न ग्राम पंचायतो के, एक अदद लैपटाप ,दो अदद थम्ब स्कैनर, 24 अदद सिमकार्ड जिसकी पहचान छुपाने के लिये सिम नम्बर काले रंग से लिपा हुआ व 6 अदद ब्लैंक चेक बरामद हुआ । अभियुक्तगणों को उनके जुर्म मु0अ0सं0 03/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 66D आईटी एक्ट से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
अभियुक्तगण नाम पता:-
मुन्ना यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम ढेसो पोस्ट लेदी थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष
बनिया उपेन्द्र कुमार उर्फ उपेन्द्र निगम पुत्र राम आशीष निवासी ग्राम भक्सीपुर थाना पिपरहवा जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल उम्र करीब 27 वर्ष
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 03/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 66D आईटी एक्ट
बरामदगी:-
फर्जी खाता खुलवाने के रूपया 15000/नकद
एक अदद पासपोर्ट नेपाल राष्ट्र
14 अदद मोहरे जिनमें भिन्न भिन्न ग्राम पंचायतो की मोहरे
दो अदद थम्ब स्कैनर
एक अदद लैपटाप HP मय चार्जर व एक अदद माउस व एक अदद कीबोर्ड
अपराध में प्रयुक्त 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन
अपराध में प्रयुक्त 48 अदद फर्जी सिमकार्ड
अपराध में प्रयुक्त 02 अदद पैनकार्ड
अपराध में प्रयुक्त 13 अदद छाया प्रति आधार कार्ड व 15 अदद मूल आधार कार्ड
अपराध में प्रयुक्त 05 अदद फर्जी आधार कार्ड हेतु नेपालियो के प्रमाण पत्र द्वारा प्रमाणित भिन्न भिन्न ग्राम पंचायत प्रधान
अपराध में प्रयुक्त 5 अदद एटीएम कार्ड व 6 अदद चेक व फर्जीवाड़ा से सम्बन्धित एक अदद कच्चा रजिस्टर
एक अदद प्रिन्टर