20241113_062049

मार्च पास्ट के साथ शुरू हुई जनपदीय स्काउट गाइड रैली

महराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स गाइड की 2021-22 जनपदीय रैली बुधवार को पंचायत इंटर कॉलेज परतावल बाजार में शुरू हुई। 21 विद्यालयों से 33 टीमों के 350 स्काउट गाइड्स ने मार्चपास्ट करते हुए अतिथियों के समक्ष परेड कर सलामी दी। छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने सांस्कृतिक व देश भक्ति कार्यक्रमों से मौजूद लोग ओतप्रोत हो गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया। समारोह के अध्यक्ष पंचायत इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा की स्काउट और गाइड्स खुद कष्ट सहते हुए दूसरे लोगों की सेवा करने का पाठ सिखाते हैं। इन छात्रों ने प्रस्तुत कार्यक्रम से भावी पीढ़ी के मन में देश प्रेम की भावना के साथ देश के प्रति न्योछावर का जज्बा और भी प्रबल होता है। यहां तक कि युद्ध के दौरान सेनाओं द्वारा स्काउट गाइड्स को देख कर युद्ध कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है। जिला बेसिक अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने कहा स्काउट गाइड्स को देख कर ऐसा लगता है कि विशेष परिस्थितियों में ये लोग समाज के लिए सहयोगी सिद्ध होते हैं उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के लिए आयोजक मंडल को बधाई दी । इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, जिला सचिव संजय कुमार मिश्र, जिला सहायक कमिश्नर विजय प्रताप सिंह, राम सिंह के अलावा धर्मेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद चौरसिया, केशव, दीनदयाल शर्मा, रामनारायण खरवार, सोनू नायक, संजय भारती, राममिलन, धनंजय, अजीत श्रीवास्तव, अजय कुमार सैनी मौजूद थे।