महराजगंज। यूपी बोर्ड में रिजल्ट में जहां सभी बच्चों की निगाहें टिकी थी तो वो घड़ी आने पर बच्चों की खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं इस कड़ी में गंगराई स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या इण्टर कॉलेज के बच्चों ने क्षेत्र का मान भी बढ़ाया। यूपी बोर्ड परीक्षाओ के रिजल्ट में सिसवाँ मुंशी के कस्तूरबा गांधी का रिजल्ट अन्य स्कूलों के लिए सिंबल बन गया। यहां के हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट 98% रहा। हाईस्कूल बालिका वर्ग में गुलशन खातून 85.5%, बुशरा अंजुम 83.33%, कुसुम गुप्ता 83.16%। बालक वर्ग शैफ अली 72.5%, अनीसुर्रहमान 72%, अनीश शेख 71.33% नम्बर लाने में सफल रहे। इण्टर बालिका वर्ग में शिखा पटेल 75.4%, गुंजा 73.8%, सलमा 72.6%, मरियम 72.4%, साहिना 69.4%, रोबिना 68.6%, वही इण्टर बालक वर्ग में सफायत 60.8%, सरफराज 60.6% नम्बर लाकर अपने माता पिता के साथ स्कूल व शिक्षको का मान सम्मान बढ़ाया । जिससे क्षेत्र के अभिभावक गण, सम्मानित क्षेत्र वाशी, अलीमुलाह नेता, एजाज खान, साजिदअली, सम्भू पटेल, बबलू पटेल, बबलू महतो, नन्हे खान, बबलू चौधरी, डॉ0 प्रजापति, राजेस्वर यादव, केसव गोंड, ग्राम प्रधान उमाशंकर, दिनेश प्रसाद ने सभी बच्चों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओ को धन्यबाद दिया।
इस मौके पर आनन्द सर, राजेस्वर, इनामुलहक, राजन, पंकज, राहुल, बर्मा, तिवारी, बाबू सर, साधना, आफरीन, नादिया, रिया, जरीना आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य मो0 तकसीम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।