20241113_062049

जाति प्रमाणपत्र के लिए गोंड समाज ने दिया धरना बैठे अनशन पर

(पंकज रौनियार) महराजगंज: अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के बैनर तले सोमवार को जिला मुख्यालय पर जिलेभर से आए लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरने में प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए शीघ्र गोंड समाज के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग दोहराई।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में गोंड समाज के लोगों ने बताया है कि वर्ष 1976 के पूर्व गोंड जाति को मिर्जापुर, कैमूर व सोनभद्र में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ था जो अनवरत जारी हो रहा है। इसके बाद भी वर्ष 1997 से 2000 में शासनादेश जारी हुआ कि जिनके भू अभिलेख में गोंड जाति दर्ज है। उनका प्रमाण पत्र जारी किया जाए, लेकिन इसके बाद भी जिले के किसी भी तहसील में गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। प्रशासन मनमाने तौर पर आवेदन को निरस्त कर दे रहा है। जिससे गोंड समाज के बच्चों की पढ़ाई व नौकरी सहित सभी कार्यो में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। इसमें सुधार करते हुए सभी तहसीलदार को निर्देश जारी किया जाए कि वह सुगमता से जाति प्रमाण पत्र जारी करें। इन्ही मांगों को लेकर गौड़ समाज के लोग जिला मुख्यालय पर अनशन पर बैठे हैं! अंगद गौड़, राकेश गौड़, धीरज गौड़, रोहित गौड़,अभय गौड़ , हेमत गोड , कमलेश गोड, अशीस गोड , नागेश्वर गोड, मनोज गौड़ , शिवम गौड़ , सोनू धुरिया , रघुवीर गौड़ ,विनोद गौड़ , दीपक गौड़ , अभिरंजन गौड़ आदि मौजूद रहे।