सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर। भटहट क्षेत्र के नाहरपुर में स्थित ज्योति इंटर कालेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के सभापति एवं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतराज यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । सभापति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी असीमित प्रतिभाएं हुई हैं । इन्हें सही मंच प्रदान कर निखारने की आवश्यकता है। कालेज के प्रबंधक अजय प्रकाश यादव द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। महोत्सव के तीसरे दिन बालक वर्ग के लंबी दौड़ प्रतियोगिता में गंगा हाउस के दीपक चौरसिया , यमुना हाउस के अखिलेश यादव , सरस्वती हाउस के राहुल कुमार निषाद और कावेरी हाउस के अनूप निषाद प्रथम स्थान प्राप्त किए। बालिका वर्ग के लंबी दौड़ में गंगा हाउस से प्रियंका गुप्ता,यमुना हाउस से मधुनिता साहनी, सरस्वती हाउस से रोशनी जायसवाल और कावेरी हाउस से प्रगति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा रोप रेस , लेमन स्पून रेस, बैलेंस रेस, थ्री लेग रेस, नीडल थ्रेड रेस, सैक रेस, फ्रॉग रेस और म्यूजिक चेयर रेस आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। विजेताओं को मेडल और शील्ड मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। पुनीता पाण्डेय, सुषमा शर्मा, काजल शर्मा, अर्चना पाण्डेय, हुस्ना जहां, सोनी मौर्या, करुणा तिवारी, कल्पना मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।