परिवार ने लगाया आरोप… सिस्टम की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
आरोप – कई बार शिकायत करने के बावजूद विभाग ने तार को छत से दूर नहीं किया
महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनगर भिटौली बाजार में ग्यारह हजार वोल्टेज विधुत की चपेट में आने से बालक झुलस गया ।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र भिटौली निवासी आठ वर्षीय अमित पुत्र रूदल उर्फ सन्नी अपने छत पर बच्चों के साथ खेल रहा था कि अचानक छत के ऊपर से गुजरी ग्यारह हजार वोल्टेज की तार के चपेट में आ गया । जिससे बालक गंभीर रूप से झुलस गया । घायल बालक को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया । जहाँ प्रार्थमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिवारजनों के अनुसार बालक का सीना और एक हाथ के ऊपर की चमड़ी बुरी तरह से जल गई है ।इतना ही नही इससे पूर्व भी उसी परिवार के तीन अन्य लोग छत के ऊपर गुजरे तार से झुलस चुके है साथ ही उस मुहल्ले के दसों लोग उस विधुत तार की चपेट में आ चुके है । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विधुत विभाग के कर्मचारियों से लिखित रूप में कर चुके है परंतु आज तक बीसो घरों के छत से गुजरे उस तार को हटवाया नही गया । अगर आगे भी ऐसे ही रहा तो भविष्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है जिसके जिम्मेदार विधुत विभाग होगा ।